मछियाड़ क्षेत्र में 17 जुलाई को आई अतिवृष्टि में चार पुलिया, गूल, चैकडेम के अलावा खेती, मकान आदि को भी नुकसान हुआ था
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अतिवृष्टि प्रभावित मछियाड़ क्षेत्र का मुआयना कर पीडि़तों के आंसू पोंछे। उन्होंने आपदा पीडि़तों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही MLA ने मौके से फोन कर अफसरों को सर्वे कर आपदा प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
विधायकअधिकारी ने लधिया घाटी क्षेत्र के मछियाड़ क्षेत्र के चौड़ा तोक, गहरी मछियाड़, सेलाबाग, नौली मछियाड़, टॉपगौड़ा, साल आदि गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। बाद में चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याएं और दिक्कतों से भी रूबरू हुए। 17 जुलाई को हुई अतिवृष्टि मे खेत में खड़ी फसलों केे बर्बाद होने, भवनों को हुई क्षति, सुरक्षा दीवारों, सड़क, रास्तों के नुकसान के अलावा चार पुलिया, चैकडेम, गूल आदि भी टूट गई थीं। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भुवन भट्ट, कुंदन बोहरा, पुष्कर सिंह बगोटी, लक्ष्मण सिंह बोहरा, नवीन जोशी, योगेश जोशी, सूरज बोहरा आदि दौरे मेंं विधायक के साथ थे।