स्मैक का नशा लोगों की जिंदगी कर रहा तबाह…MLA अधिकारी ने कहा-सरकार तत्काल कठोर कदम उठाएं

लोहाघाट क्षेत्र के स्मैक के नशे की गिरफ्त में आने का मामला विधानसभा में उठाया, मूलाकोट में बेधड़क हो रहे खनन और जल जीवन मिशन में जमीन में आ रही दिक्कत का मामला उठाया

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट/गैरसैण। आदर्श जनपद चंपावत स्मैक की गिरफ्त में हैं। जिले के लोहाघाट क्षेत्र में बड़ी सख्या में युवा वर्ग इस नशे में डूबा है। लड़कें ही नहीं, लड़कियां भी लड़कियां भी स्मैक की गिरफ्त में आ रही हैं। ये चिंता लोहाघाट के कांग्रेस के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने उत्तराखंड विधानसभा के गैरसैण में हुए मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को जताई। उन्होंने कहा कि स्मैक का नशा लोगों की जिंदगी तबाह कर रहा है। उन्होंने इस पर लगाम करने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने इसके अलावा लोहाघाट क्षेत्र के कई गांवों में वन अड़ंगे के चलते जल जीवन मिशन के काम में आ रही अड़चन का उल्लेख करते हुए इस अवरोध को हटाने की मांग की। विधायक अधिकारी ने मूलाकोट रोड में खनन की तस्करी का आरोप सदन में लगाया। कहा कि शिकायत करने पर खनन में लिप्त तत्वों ने सरपंच की पिटाई कर डाली। साथ ही उन्होंने खुद भी खनन की तस्करी की शिकायत वन विभाग और पुलिस से की, लेकिन फिर भी इस पर अंकुश नहीं लग सका है। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने इस मामले पर कार्रवाई की सरकार से मांग की है।

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी।
error: Content is protected !!