MISSING…16 दिन बाद भी युवती की खैर-खबर नहीं

टनकपुर क्षेत्र से 21 दिसंबर को बाजार को निकली युवती का अब तक कोई सुराग नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में दो सप्ताह पहले बाजार को निकली एक युवती लापता हो गई। पिता ने टनकपुर थाने में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवती की खोजबीन में जुट गई है।
4 जनवरी की देर रात टनकपुर नगर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी बीते 21 दिसंबर को बाजार को निकली थी। जिसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। बताया कि उनकी बेटी रिश्तेदारों और दोस्तों में भी कहीं से संपर्क में नही है। हांलाकि पूछताछ में उसकी एक मित्र भी उसी दिन से घर से लापता हुई है। वह भी अब तक घर नहीं लौटी है। उन्होंने पुलिस से मामले का सुराग नहीं लगाने की मांग की है। टनकपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस मामले का पता लगा रही है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!