टनकपुर क्षेत्र का मामला, CDR से खटीमा मिली लोकेशन, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही लापता, बालिका टनकपुर घर पहुंची
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के एक गांव से लापता 15 साल की बच्ची चौथे दिन अपने घर लौट आई। पुलिस के मुताबिक नाबालिग बालिका 12 दिसंबर को खुद ही अपने घर पहुंच गई।
टनकपुर के पास के एक गांव की एक नाबालिग बालिका 9 दिसंबर से लापता थी। पिता का कहना था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 9 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने के बाद से घर नहीं लौटी। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने पर टनकपुर थाने में 9 दिसंबर की रात बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से पुलिस खोजबीन में जुटी थी। नाबालिग के मोबाइल की CDR निकाल कर जांच करने पर लोकेशन खटीमा आ रही थी। लेकिन पुलिस के खटीमा पहुंचने से पहले ही आज 12 दिसंबर को बालिका अपने घर सुरक्षित लौट आई।