
GIC सिप्टी में हुए कई कार्यक्रम
नशे से दूर रहने की भी छात्रों को सीख दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। GIC सिप्टी में 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 94 वीं जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य एवं विज्ञान शिक्षक दिनेश भट्ट के नेतृत्व में डॉ. कलाम द्वारा शिक्षा, ज्ञान विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में की गई महत्त्वपूर्ण भूमिका एवं उपलब्धियां, तकनीकी योगदानों तथा छात्रों को दी गई प्रेरणा के बारे में जागरूक किया। शिक्षक आर्य ने बताया कि देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति रहे डॉ. कलाम का मानना था कि देश के युवा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए। साथ ही अपनी प्रतिभा तथा रचनात्मक एवं सृजनात्मक शक्तियों व तकनीकी कौशल को बुरी गलत दिशा में न लगाकर सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आर्य ने सभी छात्रों को नशे रूपी व बाल अपराध आदि कई सामाजिक बुराइयों से दूर होकर डॉ. कलाम के सकारात्मक जीवन दर्शन से प्रेरित होने का आह्वान किया। कार्यकम में भुवन जोशी, अमित कुमार, पुष्पा रंसवाल, पुष्पा जोशी, जीवंती देवी, भारती पांडेय, खिलावती गोस्वामी आदि शिक्षकों सहित कई बच्चे मौजूद थे।



