
चंपावत की मिर्तोला रामलीला कमेटी ने 400 मीटर क्षेत्र को नशा मुक्त जोन घोषित किया
रामलीला के संचालक प्रकाश चंद्र जोशी शूल करेंगे नशे के खिलाफ जागरूक
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में कई जगह रामलीला संपन्न हो चुकी है और कई जगह मंचन शुरू भी हुआ है। रामलीला को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के साथ ही नशामुक्त लीला के लिए भी क्वेराला घाटी के मिर्तोला में कई कदम उठाए गए हैं। कहा गया कि रामलीला को किसी भी हाल में रमलीला नहीं बनने दिया जाएगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी प्रेमबल्लभ भट्ट ने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक करने से लेकर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ताई भी की जाएगी। आदर्श रामलीला कमेटी मिर्तोला के तत्वावधान में रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर से शुरू हो गया है। रामलीला के मुख्य वक्ता, संचालक और साहित्यकार प्रकाश चंद्र जोशी शूल ने बताया कि रामलीला मंचन क्षेत्र के 400 मीटर के दायरे को नशा मुक्त जोन घोषित किया गया है। इस परिधि में किसी भी प्रकार का नशा करना प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अशांति करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस रामलीला मंचन के बीच-बीच में नशा मुक्ति की सीख भी रामलीला कमेटी की ओर से दी जाएगा। शूल ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न मसलों पर उपयोगी कानूनी जानकारी किशोर-किशोरियों, बालक-बालिकाओं और आम लोगों को दी जाएगी। विधिक स्टाल लगा कर निशुल्क कानूनी ज्ञानमालाओं का वितरण भी किया जाएगा।

