दुष्कर्म कर नाबालिग को गर्भवती बना डाला

टनकपुर में POCSO एक्ट में मुकदमा

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में POCSO अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के अंतर्गत एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टनकपुर के शारदा घाट क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने का एक युवक पर आरोप है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है।
टनकपुर शारदा क्षेत्र की एक महिला ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ हनुमानगढ़ी निवासी तुषार पंत उर्फ तन्नू लंबे समय से दुष्कर्म करता रहा और बेटी को
गर्भवती बना दिया। बाद में आरोपी ने बेटी को दवाएं खिलाकर गर्भपात भी करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी तुषार पंत के खिलाफ 8 जुलाई को
भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अलावा POCSO अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दरोगा हिमानी गहतोड़ी मामले की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!