


पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए बड़ी बहन के साथ आया था
टनकपुर रेलवे स्टेशन से प्रेमी संग फरार हुई थी नाबालिग की 22 साल की बहन, स्वेच्छा से बदायूं के प्रेमी से कोर्ट मैरिज के बाद लिए थे मंदिर में फेरे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आए शाहजहांपुर जिले के भाई-बहन टनकपुर रेलवे स्टेशन से 14 अप्रैल को लापता हो गए थे। GRP (गर्वनमेंट रेलवे पुलिस) ने गुमशुदा भाई-बहन को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से 24 अप्रैल को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि 22 साल की युवती अपनी मर्जी से प्रेमी संग भागी थी। बाद में दोनों ने विवाह भी कर लिया। GRP ने युवती को उसके पति और सास-ससुर के सुपुर्द कर दिया। वहीं नाबालिग भाई को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश किया। जहां काउंसलिंग के बाद नाबालिग को उसके भाई को सौंप दिया।
14 अप्रैल को टनकपुर रेलवे स्टेशन से गायब होने की शिकायत थाना जीआरपी काठगोदाम में दर्ज कराई गई। रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 19 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचक उप निरीक्षक आनंद गिरी ने दोनों गुमशुदा को 24 अप्रैल को एसओजी और सर्विलांस की मदद से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बरामद किया। नाबालिग प्रांशु को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश किया। बाद में काउंसलिंग के बाद नाबालिग को उसके भाई के सुपुर्द किया गया।
वहीं पूछताछ में युवती ने स्वेच्छा से अपने प्रेमी के साथ टनकपुर से हिमाचल प्रदेश जाने की बात कही थी। युवती और बदायूं जिले के निवासी उसके प्रेमी ने बताया कि दोनों ने कोर्ट में शादी कर मंदिर में फेरे ले लिए। बालिग होने के कारण दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। युवती को लड़के प्रेमी (अब पति) और उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। उप निरीक्षक आनंद गिरि के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल कैलाश नाथ और SOG कांस्टेबल मनोज लिंगवाल शामिल थे।


