
अधिवेशन में उठने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए चंपावत में बैठक 15 अक्टूबर को
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन का आठवां प्रांतीय अधिवेशन 29 अक्टूबर को देहरादून में होगा। अधिवेशन में उठाए जाने वाले जिला स्तरीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 15 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी सभागार में बैठक होगी।
संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार और महामंत्री जीवन चंद्र ओली ने बताया कि अधिवेशन में नई प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चुनाव भी होंगे। कहा गया है कि प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को 4 दिन के विशेष आकस्मिक अवकाश किए जाने की व्यवस्था है।

