पिछले साल से 10.22 करोड़ रुपये अधिक है चंपावत की जिला योजना

प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने किया चंपावत की जिला योजना का अनुमोदन
68.57 करोड़ रुपये की होगी चम्पावत की जिला योजना
विभागीय अधिकारियों को दिए तय समय में काम पूरा करने के निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत की इस बार की जिला योजना 68.57 करोड़ रुपये की होगी। बनबसा NHPC अतिथि गृह सभागार में 15 मई को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने जिला योजना का अनुमोदन किया। उन्होंने अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस बार की जिला योजना की रकम पिछले वर्ष के मुकाबले 17.50% (10.22 करोड़ रुपये) अधिक है।
जिला योजना में 33 विभागों की योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। इनमें कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, खेल, पेयजल, बाल विकास, लोनिवि आदि प्रमुख विभाग शामिल हैं रहे। प्रस्तावों में स्वरोजगार, पूंजीगत निर्माण और अधूरे कार्यों को पूरा करने को प्राथमिकता दी गई है। DM नवनीत पांडे ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव और जनहित को देखते हुए निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रमुख विभागों को दी गई रकम:
लोनिवि को 14.16 करोड़, जल संस्थान को 6.33 करोड़, युवा कल्याण को 6 करोड़, शिक्षा को 3.30 करोड़, पर्यटन को 3.10 करोड़, कृषि को 2.91 करोड़, नलकूप को 2.46 करोड़, उद्यान को 2.41 करोड़, सिंचाई को 2.25 करोड़, उरेडा को 1.75 करोड़, मत्स्य पालन को 1.59 करोड़, पशुपालन को 1.58 करोड़, स्वास्थ्य को 1.31 करोड़, पेयजल निगम को 1.12 करोड़, डेरी विकास को 1.08 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
मौजूद थे ये प्रतिनिधि व अधिकारी:
लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व दीपक रजवार, चंपावत की पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, टनकपुर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामदत्त जोशी, SP अजय गणपति, DFO नवीन चंद्र पंत, CDO संजय कुमार सिंह, CMO डॉ. देवेश चौहान, CVO डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, CAO डी कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, DSTO दीप्तकीर्ति तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!