मानसूनी सीजन के दृष्टिगत 1 जुलाई से 30 सितंबर तक लगी थी रोक
देवभूमि टुडे
चंपावत। वर्षाकाल समाप्त होने के साथ ही प्रशासन की ओर से नदी-नालों में खनन कार्य में लगाई गई रोक हटा दी गई है। 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ये रोक लगाई गई थी। अब एक अक्तूबर से जिले में खनन कार्य फिर से शुरू हो जाएगा।
चंपावत जिले में नदी तल से लगी हुई निजी नाप भूमि, राजस्व भूमि, वन भूमि में उप खनिजों के खदान, चुगान के खनन पट्टों पर डीएम के निर्देश पर 1 जुलाई से प्रतिबंध लगाया गया था। डीएम नवनीत पांडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 सितंबर को वर्षाकाल की समाप्ति के दृष्टिगत एक अक्तूबर से पुनः जिले के अंतर्गत स्वीकृत उपखनिजों के खनन पट्टा क्षेत्रों में अग्रिम आदेशों तक खनन कार्य पर लगाई गई रोक को हटाते हुए वर्तमान में वैध पट्टों पर नियमानुसार खनन कार्य शुरू कराए जाने की स्वीकृति कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है। जिसमें खान अधिकारी सभी पट्टाधारकों से शासनादेशानुसार खनन कार्य, निकासी के लिए हेतु समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराने के बाद नियमानुसार ई-रवन्ना निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उप खनिजों की निकासी, भंडारण व परिवहन सूर्योदय से पूर्व व सूर्यास्त के बाद नहीं किया जाएगा। खनिज के स्टॉक में अनियमितता होने पर अवैध उप खनिज को अधिग्रहित करने के भी आदेश दिए गए हैं।