15 दिसंबर से टनकपुर में शुरू होगा खनन!…फिलहाल 80 हजार घन मीटर निकासी का लक्ष्य

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान की टीम ने पूरा किया शारदा नदी में सर्वे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर की शारदा नदी क्षेत्र में 15 दिसंबर से खनन शुरू होगा। फिलहाल 80 हजार घन मीटर निकासी का लक्ष्य रखा गया है। IISWC (भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान) की टीम ने 3 दिनी सर्वे का काम आज 7 दिसंबर को पूरा कर लिया है। देहरादून से वैज्ञानिक हरविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में आई सर्वे टीम 15 दिन के भीतर निगम को रिपोर्ट सौंपेगी।
पहले चरण में 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद 3 लाख घन मीटर खनन निकासी होने की संभावना जताई गई है। खनन के लिए वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब तक 100 से अधिक आवेदनपत्रों की बिक्री हो चुकी है। पिछले साल शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में 600 से अधिक वाहनों से खनन निकासी की गई थी।
वन निगम के मुताबिक IISWC की टीम ने शारदा नदी में सर्वे का काम पूरा कर लिया है। पहले चरण में 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ये लक्ष्य 3 लाख घन मीटर तक पहुंच सकता है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!