शारदा नदी से खनन करने वाले वाहनों को मिले GPS से छूट…दिया SDM को ज्ञापन

रॉयल्टी कम करने की भी उठी आवाज
टनकपुर के खनन व्यवसायियों ने लगाई जल्द खनन शुरू करने की गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। खनन कारोबारियों ने टनकपुर की शारदा नदी क्षेत्र से खनन जल्द शुरू करने की मांग की है। इसे लेकर खनन व्यवसायियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि खनन से टनकपुर और बनबसा के
हजारों परिवार जुड़े हैं। खनन में देरी से परिवारों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में शारदा नदी से होने वाले खनन में ली जाने वाली रॉयल्टी कम करने की भी मांग शामिल है।
शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में 13 दिसंबर को दिए गए ज्ञापन में खनन कारोबारियों ने कहा कि शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में वन निगम की ओर से चल्थी व चूका से ज्यादा रॉयल्टी वसूली जा रही है। रेट कम होने से क्रशर स्वामी भी शारदा नदी की अपेक्षा चल्थी और चूका से अधिक खनन सामग्री स्टॉक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शारदा खनन क्षेत्र में चलने वाले वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसका सभी खनन स्वामी विरोध कर रहे हैं। कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण शारदा खनन क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहते हैं। साथ ही यहां चलने वाले वाहन 15 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। उन्होंने खनन में चलने वाले वाहनों कों जीपीएस की छूट दिए जाने की भी पुरजोर मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह रजवार, नसीम हुसैन, अशोक मुरारी, दीपक सुयाल, रघुवीर आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!