

टनकपुर के क्रशरों की खनन क्षमता full होने से 1 मई से बंद थी निकासी
2.16 लाख घन मीटर के सापेक्ष अब तक 1.69 लाख घन मीटर की हुई निकासी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। तीन दिन ठप रहने के बाद टनकपुर की शारदा नदी क्षेत्र से खनन निकासी 5 मई से फिर से शुरू हो गई है। निकासी फिर से शुरू होने से खनन स्वामियों के अलावा इस कार्य में लगे मजदूरों ने राहत की सांस ली।
स्टोन क्रशरों में खनन की क्षमता full होने से बीते मई से खनन ठप था। जबकि कल 4 मई को रविवार का अवकाश होने से खनन कार्य नहीं हुआ। इससे खनन मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा। वन विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक आज 5 मई को 474 वाहनों ने शारदा नदी से उप खनिज की निकासी की। वैसे 2.16 लाख घन मीटर के सापेक्ष में अब तक शारदा नदी से 1.69 लाख घन मीटर उप खनिज की निकासी हो चुकी है।


