एसएल पैट्रिक पर राजकीय कार्यों की गोपनीयता भंग करने सहित कई आरोप, सचिव खनन के कार्यालय से संबद्ध किया गया देवभूमि टुडे
देहरादून। शासन ने भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक एसएल पैट्रिक को निलंबित कर दिया है। दो माह से भी कम समय यानी जून में सेवानिवृत्त होने वाले पैट्रिक को कई आरोप लगाते हुए 30 अप्रैल को निलंबित किया गया है। उन्हें सचिव खनन के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
अपर सचिव लक्ष्मण सिंह के हस्ताक्षर से जारी निलंबन आदेश में उन पर राजकीय कार्यों की गोपनीयता भंग करने, सरकारी वाहनों के दुरुपयोग, संविदा कर्मियों को पारिवारिक व निजी कार्यों में उपयोग में लाने के आरोप हैं। कहा गया कि एक निजी कारोबारी से लेनदेन व प्रलोभन के वशीभूत होकर सरकारी कार्यों व गोपनीयता को भंग करने के अलावा पद का दुरुपयोग किया गया है। इसके अतितिक्त ई-निविदा व ई-नीलामी में भी निदेशक की कार्यप्रणाली को कठघरे में किया गया है।