पहले चरण में 90 हजार घन मीटर निकासी की मंजूरी, अब तक 30 वाहनों का पंजीकरण
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में खनन कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन दो डंपर से खनिज निकासी की गई। बृहस्पतिवार को निकासी का शुभारंभ वन निगम के डीएसएम (प्रभागीय विक्रय प्रबंधक) और खनन प्रभारी मदन सिंह राणा ने फीता काटकर किया। खनन का कार्य शुरू होने पर कारोबारियों को राहत मिली है।
खनन प्रभारी राणा ने बताया कि फिलहाल 90 हजार घन मीटर निकासी की मंजूरी मिली है। बाद में आईसीएआर (मृदा और जल संरक्षण संस्थान) की टीम के सर्वे के बाद मात्रा और बढ़ाए जाने की संभावना है। खनन के लिए अब तक 30 वाहन पंजीकृत हुए हैं। अभी उत्तर प्रदेश और अन्य जिलों से मजदूर नहीं पहुंचे हैं। नदी से आरबीएम, रेता बजरी, पत्थर की निकासी की जाएगी। ओवरलोड ले जाने वाले वाहन कांटे के पास लाक हो जाएंगे। जिन्हें अगले दिन खड़ा रहना पड़ेगा। 125 क्विंटल से अधिक खनन ले जाने पर रोक है।
इधर शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने रिवर ट्रेनिंग की तर्ज पर शारदा नदी में खनन रॉयल्टी समान करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम व डीएम को ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि हर साल शारदा नदी के खनन में 20 रुपये रायल्टी वन निगम वसूल करता है। जबकि सरकार की ओर से रिवर ट्रेनिंग में इससे आधा रायल्टी ली जाती है। इस मौके पर शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर, तारा दत्त अटवाल, नेत्र सिंह पंचपाल, नसीब हुसैन, पवन चुफाल आदि मौजूद थे।