इस स्कूल में नहीं बना MDM…भोजन पर भारी पड़ा पानी

पेयजल आपूर्ति नहीं होने से एमडीएम के बजाय विद्यार्थियों को दिए बिस्कुट, अटल उत्कृष्ट जीआईसी द्वाराहाट के हाल, अभिभावकों ने जताया विरोध, आश्वासन पर माने
देवभूमि टुडे
अल्मोड़ा/द्वाराहाट। अल्मोड़ा जिले में कई जगह पानी के बुरे हाल हैं। 25 मई को तो जिले के द्वाराहाट के एक इंटर कॉलेज में पेयजल आपूर्ति ठप होने से MDM (मध्यान्ह भोजन योजना) के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए खाना तक नहीं बन सका। और विद्यार्थियों को खाने के बदले बिस्कुट से काम चलाना पड़ा। इसकी जानकारी लगने पर भड़के अभिभावकों ने विरोध जताया। अभिभावकों ने पहले स्कूल बंद कराया और फिर वे खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंच विरोध जताया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरीश मठपाल ने कहा कि पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। विद्यालय में पानी नहीं आने से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिलने वाला मध्यान्ह भोजन भी नहीं बन सका। बच्चों को बिस्कुट बांटने पड़े। वहीं पानी की कमी से विद्यार्थी, शिक्षक और स्कूल स्टाफ शौचालय तक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। सूचना के बाद नायब तहसीलदार सुनील दत्त सिमल्टी और जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता सुनील कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। अभिभावक जल्द जलापूर्ति सुचारू करने की मांग पर जोर देते रहे। जल संस्थान के अधिकारियों ने नई पेयजल लाइन बिछाने तक अपने संसाधनों से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस आश्वास के बाद अभिभावक और विद्यार्थी माने। विरोध जताने वालों में कई अभिभावक और विद्यार्थी शामिल थे।

error: Content is protected !!