चंपावत जिले में पिछले 24 घंटों में नाममात्र की बारिश, NH आवाजाही के लिए खुला, जिले के 2 ग्रामीण मार्ग बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग का पूर्वानुमान चंपावत जिले में लगातार दूसरे दिन बुरी तरह से गलत निकला। भारी बारिश के बजाय चंपावत में सुनहरी धूप निकली। बस मैदानी क्षेत्र बनबसा में ही बीते 24 घंटों में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है। इन सबके बीच 31 जुलाई के बाद लगातार दूसरे दिन 1 अगस्त को भी इंटर तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
चंपावत जिले के समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में बीते 2 दिनों में कुल मिलाकर सबसे अधिक 2 मिलीमीटर बारिश चंपावत में हुई। बीते 48 घंटों में पाटी में 1.50 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि लोहाघाट में इन 2 दिनों में 1 भी बूंद पानी बरसा। इसके उलट मौसम विभाग ने 30 जुलाई की रात से अगले 48 घंटों तक यानी 1 अगस्त की रात तक चंपावत सहित उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को चंपावत जिले के पहली कक्षा से इंटर तक के शिक्षण संस्थान और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी थी। चंपावत जिले में जुलाई में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए 9 (2, 4, 5, 6, 8, 20, 22, 23 व 31 ) दिन और अगस्त के पहले दिन इंटर तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहा। वहीं टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी आवागमन के लिए सुचारू है। जबकि 2 मोटर मार्ग बंद हैं। इन मार्गोँ को खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
चंपावत जिले का बीते 24 घंटों में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 2 MM, लोहाघाटः 0 MM, पाटीः 1.50 MM, बनबसाः 22 MM