‘मेरो काली कुंमू’ बताएगा चंपावत की खूबियां…CM धामी ने किया गीत का विमोचन

चंद्रकांत खोलिया द्वारा लिखे गीत को गाया है मधुसूदन जोशी ने
गीत में है चंपावत जिले के आध्यात्मिक और पर्यटक स्थलों का चित्रण
देवभूमि टुडे
चंपावत। अपनी आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता के लिए पहचान रखने वाले चंपावत जिले की खूबियों को बताने वाले गीत ‘मेरो काली कुंमू’ का विमोचन हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊंनी में गाए गए इस गीत का 22 दिसंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में विमोचन किया। चंद्रकांत खोलिया द्वारा लिखे गीत को मधुसूदन जोशी ने स्वर दिया है।
‘मेरो काली कुंमू’ गीत में पूर्णागिरि मां के धाम, गोल्ज्यू देवता मंदिर, बालेश्वर मंदिर, देवीधुरा, बाणासुर का किला, हिंगला देवी मंदिर सहित चंपावत जिले के कई ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, धार्मिक व पर्यटक स्थलों का बखान किया गया है। सीएम ने कहा कि ‘मेरो काली कुंमू’ गीत के माध्यम से चंपावत जिले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और नामी स्थलों की जानकारी रोचक ढंग से मिल सकेगी। गीत के विमोचन अवसर पर मधुसूदन जोशी, चंद्रकांत खोलिया के अलावा चंपावत नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र तिवारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!