


एडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने अवैध खनन को रोकने और नदी के बीचों बीच चैनेलाइजेशन करने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के पास नौलापानी में अवैध खनन ग्रामीणों पर भारी पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में लधिया नदी का रूख आबादी वाले क्षेत्रों में होने और गांव के पास होने वाले अवैध खनन से खतर बढ़ रहा है। एडीएम जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन देकर क्षेत्र के लोगों ने निजात दिलाने की मांग की है।
पूर्व ग्राम प्रधान पंडित शंकर जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता गणेश राम का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों की बरसात में नदी का रूख गांव की तरफ होने से क्षेत्र की काफी जमीन कट गई है। कुछ लोग गांव के नीचे अवैध खनन भी कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों की कृषियोग्य भूमि को खतरा बढ़ गया गया है। ग्रामीणों ने अवैध खनन को रोकने के साथ ही नदी के बीचों बीच चैनेलाइजेशन करने की मांग की। ज्ञापन में नवीन सिंह चौहान, सुंदर सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, ग्राम पंचायत की प्रशासक गीता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।



