
उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की बैठक
29 अक्टूबर को होने वाली प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों पर हुई चर्चा
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन 29 अक्टूबर को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में चंपावत जिले से बड़ी संख्या में कर्मचारी हिस्सा लेंगे। सभी विभागों के कर्मचारियों ने संघ की एकजुटता एवं मांगों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार और जिला महामंत्री जीवन चंद्र ओली के संचालन में संगठन की शिक्षा भवन में हुई बैठक में संगठन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों में मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के पदों का पुनर्गठन करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के पदोन्नति के 5 स्तरों को कम करते हुए 4 स्तर करने, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी पद सृजित करते हुए ग्रेड वेतन 6600 रुपये करने, मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को अभिलेख अनुरक्षण भत्ता अनुमन्य किए जाने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को पदोन्नति तिथि से ही आहरण वितरण अधिकारी घोषित करने, गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने, एसीपी का लाभ 10 वर्ष से 16 वर्ष एवं 26 वर्ष में पूर्व की तरह दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक में सुरेंद्र सिंह सौन, भाष्कर आर्या, निर्मल सिंह महर, प्रभाकर दीक्षित, ललित मोहन चतुवेर्दी, कृष्ण सिंह सौन, नागेंद्र कुमार जोशी, दीपक वर्मा, प्रकाश सिंह महरा, हिमांशु मुरारी, आनंद गिरि, मुकेश जोशी, सोबन सिंह, खीम सिंह बिष्ट, कैलाश नाथ महंत, राजीव जोशी, भुवन चंद्र तिवारी, गौरव कापड़ी, पंचम कुमार, अमित वर्मा, राहुल भारती, शाहिद अली, नवीन चंद्र पुनेठा, रवींद्र चंदेल, प्रकाश तड़ागी, विजय टम्टा, सुरेंद्र गोस्वामी, लोचन कुमार त्रिपाठी, हिमांशु कलौनी, संदीप मेहता, भूपेंद्र सिंह देव, मनोहर लाल आदि मौजूद थे।




