आय-व्यय में पारदर्शिता के लिए जिला अस्पताल में सिंगल नोडल अकाउंट पर मंथन

अस्पताल में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की खरीद को मंजूरी
आउटसोर्सिंग से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित वेतन देने और न्यूनतम वेतन अधिनियम का अनुपालन करने के निर्देश दिए
चंपावत जिला अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में एडीएम जयवर्धन शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित बजट प्रस्तावों को चर्चा के बाद अनुमोदित किया गया। एडीएम जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला अस्पताल में जरूरी दवाओं, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, उपकरणों और अन्य चिकित्सा सामग्रियों की खरीद को मंजूरी दी गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुए व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। अस्पताल की आय और व्यय में पारदर्शिता के लिए सिंगल नोडल अकाउंट पर भी चर्चा हुई। एडीएम शर्मा ने आउटसोर्सिंग से कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित वेतन देने और न्यूनतम वेतन अधिनियम का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वर्ग वाहन की उपलब्धता से संबंधित प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। अस्पताल में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करने पर मंथन हुआ। इसके अलावा विभिन्न मदों में व्यय की समीक्षा की गई और आगामी आवश्यकताओं पर विचार करते हुए संबंधित प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला अस्पताल के PMS डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी, CMO डॉ. देवेश चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता संजय भंडारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!