
चंपावत नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय को विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। VHP (विश्व हिंदू परिषद) कार्यकर्ताओं ने सावन माह में मीट, मांस और नाई की दुकानों को बंद रखे जाने की मांग की है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है। कहा गया कि हिंदुओं की भगवान शिव के प्रति आस्था को समर्पित श्रावण मास के हर सोमवार और मंगलवार को मांस और नाइयों की दुकानें बंद रखी जाएं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि हर वर्ष मीट-मांस एवं नाई के दुकानदारों की ओर से श्रवण मास, नवरात्रि, शिवरात्रि आदि पावन दिनों में दुकानें बंद कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जाता है, लेकिन कुछ दुकानदार इसका पालन नहीं करते हैं। ज्ञापन देने वालों में मोहित पांडेय, विकास गिरि आदि कार्यकर्ता शामिल थे। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि VHP की मांग पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


