मंगल बंदी के बावजूद मीट बेच रहा था कारोबारी…पकड़ा गया तो पीछे से भागा

चंपावत में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मौके पर पहुंच कोतवाल ने की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। साल का अंतिम दिन 31 दिसंबर और मंगलवार। चंपावत स्टेशन बाजार में मीट की एक दुकान मंगल बंदी के बावजूद खुली मिली। मीट के कारोबार से भड़के बजरंग दल ने तुरंत पुलिस को मौके पर बुलवा दुकान बंद करवाई और कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों को एक दिन पूर्व सोमवार को अंदेशा था कि मंगलवार को बंदी के बावजूद मीट का कारोबार हो सकता है। और उनकी आशंका सही साबित हुई।
बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को मीटबंदी के बावजूद इन दुकानों के खुलने का अंदेशा जताया था। इसे लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने एक दिन पहले 30 दिसंबर को चंपावत के तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा था। उन संगठनों का अंदेशा सही साबित हुआ। बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों को मंगलवार शाम चंपावत स्टेशन पर मीट की एक दुकान में चोरीछुपे मीट बेचे जाने की सूचना मिली। भनक लगते ही मीट व्यापारी पीछे के रास्ते से भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चंपावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने दुकान बंद करवाने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की। बजरंग दल के नेता एडवोकेट मोहित पांडेय, चंदन सिंह सहित अन्य नेताओं का कहना था कि मंगल बंदी के बावजूद मीट की दुकान खोला जाना भावनाओं से खिलवाड़ है। उन्होंने नियम तोड़ व्यवस्था बिगाड़ने वाले मीट कारोबारी पर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!