Fake News पर रोक को MCMC मुस्तैद

चंपावत जिले में प्रसारित होने वाले समाचारों, डिजिटल कंटेंट और प्रचार माध्यमों की समीक्षा कर रही है MCMC
भ्रामक व गलत सूचनाओं पर होगी त्वरित एवं सख्त कार्रवाई देवभूमि टुडे
चंपावत। भारत-पाकिस्तान के बीच गहराए तनाव के बीच किसी भी तरह की Fake News पर लगाम लगाने के लिए चंपावत में MCMC (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) का गठन किया गया है। देश की सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द एवं जन भावनाओं की संवेदनशीलता के मद्देनजर डीएम नवनीत पांडे ने पिछले दिनों इस समिति का गठन किया था।
इस समिति का मक़सद भ्रामक समाचारों, फर्जी सूचनाओं और प्रोपेगेंडा आधारित कंटेंट के प्रसार पर रोक लगाना है।
समिति समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रही सूचनाओं की सतत निगरानी कर रही है। जिला आपदा परिचालन केंद्र में यह समिति जिले में प्रसारित होने वाले समाचारों, डिजिटल कंटेंट और प्रचार माध्यमों की समीक्षा कर रही है।
समिति ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी खबर या सूचना को बिना पुष्टि अथवा प्रमाणिकता के शेयर न करें। ऐसी गतिविधियां न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी असर डालती हैं।
यदि कोई भी सूचना देश की एकता, अखंडता अथवा सार्वजनिक शांति को प्रभावित करने वाली पाई जाती है, तो उस पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति का उद्देश्य जन मानस तक प्रमाणित एवं जिम्मेदार सूचना पहुंचाना है।

error: Content is protected !!