रूड़की की मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन में 15 दिसंबर की रात लगी आग
रूड़की। मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने वाली कंपनी में 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। इस दौरान धमाकों की भी आवाज हुई। काफी दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटों से हड़कंप मच गया। 10 से अधिक दमकल गाड़ियां ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। नजदीक में ही दर्जन भर अन्य फैक्टरियों को खतरे के मद्देनजर खाली करा लिया गया। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है।
मंगलौर क्षेत्र में उत्तम शुगर मिल के पास इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स में 15 दिसंबर की रात एकाएक आग लगने से अफरातफरी मच गई। भीतर काम कर रहे कर्मचारी आननफानन में किसी तरह फैक्टरी से बाहर आए।
आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तेजी से फैलने लगी और लपटों को काबू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल की 10 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर मंगलौर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।