रामपुर तिराहा गोलीकांड के शहीदों को याद किया

लोहाघाट में 31वीं बरसी में शहीद हुए उत्तराखंड आंदोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के गांधी चौके में रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी में शहीद हुए उत्तराखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे में दिल्ली जा रहे राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजू गड़कोटी ने कहा कि आज प्रदेश शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया। दावा किया गया कि सरकार ने आंदोलनकारियों के हितों में कई योजनाएं चलाई हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही और उदासीनता के कारण अधिकांश आंदोलनकारी उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस संदर्भ में शीघ्र ही एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से भेंट कर ठोस कदम उठाने की मांग करेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जीवन मेहता, दीपक मुरारी, दीप जोशी, सुरेंद्र बोहरा, भूपेश देव ताऊजी सहित कई राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!