असम राइफल्स के वारंट ऑफिसर चौबे का 12 अगस्त को उग्रवादी हमले में मणिपुर में हुआ बलिदान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/दिल्ली। अशांति से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 12 अगस्त को शहीद हुए असम राइफल्स के वारंट ऑफिसर लोहाघाट केसुंई खैसकांडे निवासी गुणानंद चौबे का अंतिम संस्कार हो गया। सैन्य सम्मान के साथ 14 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट में अंत्येष्टि हुई। सुंई के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि अंत्येष्टि के बाद क्रियाकर्म सुंई गांव में किया जाएगा।
12 अगस्त के तड़के पौने चार बजे उग्रवादियों ने असम राइफल की टुकड़ी पर हमला कर 56 वर्षीय गुणानंद चौबे पुत्र स्वर्गीय हरिदत्त चौबे को बुरी तरह जख्मी कर दिया। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद गुणानंद चौबे का परिवार दिल्ली के द्वारिका में रहता है। अंतिम संस्कार के बाद अब परिजन दिल्ली से कल 15 अगस्त को पैतृक गांव लोहाघाट के सुंई पहुंचेंगे। शहादत से पूरा इलाका गमगीन है।