


टनकपुर के वार्ड नंबर पांच का वाक्या, अस्पताल पहुंचने से पूर्व हुई मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी हेमलता (31) पत्नी निर्मल सक्सेना की 12 अप्रैल की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति निर्मल के मुताबिक वे (निर्मल) अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोये हुए थे। जागने पर उन्होंने अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में देखा। आननफानन में पति ने परिजनों और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। महिला को तत्काल टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉ. आफताब अंसारी के मुताबिक महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेने के साथ पति और परिजनों के बयान दर्ज किए। जांच कर रहे उप निरीक्षक भुवन गहतोड़ी के मुताबिक मृतका का डेढ़ वर्ष का पुत्र है व उसका पति मजदूरी का कार्य करता है। वहीं चिकित्सक के मुताबिक मृतका के गले पर हल्के से निशान प्रतीत हो रहे हैं। जबकि परिजनों का कहना है कि मृतका का स्वास्थ्य खराब चल रहा था।बहरहाल पुलिस महिला की मौत के कारणों की जांच कर रही है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


