मैराथन दौड़…ललित और प्रार्थना बने विजेता

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के तहत टनकपुर में हुई मैराथन दौड़
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को टनकपुर स्टेडियम में दो अलग-अलग वर्गों में अंडर-14 बालक, बालिका और ओपन वर्ग बालक-बालिका की मैराथन दौड़ आयोजित की गई। दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर बूम पहुंच समाप्त हुई।
ओपन बालक वर्ग दौड़ में ललित, सागर और अरुण राणा क्रमश:पहले तीन स्थानों पर रहे। इसी प्रकार ओपन महिला वर्ग में प्रार्थना पहले, कोमल दूसरे, निशा तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी, ARTO सुरेंद्र कुमार, CO शिवराज सिंह राणा हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, सूरज पांडे, पवनेश पाटनी, रणबहादुर मल, विजय रावत, मनीषा, आशा, दीपक अधिकारी, आनंद सिंह, नरेंद्र, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा गिरी, दीपक आदि मौजूद थे। 

error: Content is protected !!