खेतीखान में आजादी का जश्न…सेनानी परिवारों का हुआ सम्मान

काली कुमाऊं के शेर पंडित हर्षदेव ओली की धरती खेतीखान में स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह पर हुए कई कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत/खेतीखान। स्वतंत्रता दिवस 79वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी काली कुमाऊं के शेर पंडित हर्षदेव ओली की धरती खेतीखान में आजादी का जश्न मनाया गया। इंदिरा पार्क में हुए कार्यक्रम में आजादी के दीवानों का स्मरण करते हुए देश और समाज के प्रति दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया।
सेनानी परिवार के राजेश ओली, पंकज ओली, डॉ. एलडी ओली, वरिष्ठ नागरिक 90 वर्षीय शिक्षाविद सीएल वर्मा, किशन सिंह, पूर्व सैनिक कैलाश फर्त्याल का सम्मान किया गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद बोरा और नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अशोक महर ने सम्मानित किया। आंदोलनकारी बोरा ने कहा कि सेनानियों के त्याग व बलिदान से देश खुली हवा में सांस ले रहा है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनके सपनों को साकार करने के लिए जिम्मेदारी से कम करें। पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख गोपाल मनराल के संचालन में हुए कार्यक्रम में आलोक वर्मा, अनिल, जीवन चंद्र, बबलू देऊ, विजय फर्त्याल, नवीन बोहरा, पुष्कर मनराल, मुकेश राज, अनुज मनराल सहित कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!