कारगिल विजय दिवस प्रतियोगिता के विजेता रहे मयंक और तनुजा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में हुए कई कार्यक्रम, शौर्य दीवार पर वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की गई

देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। काव्य पाठ प्रतियोगिता में मयंक भट्ट विजेता रहे। मुकेश कुमार दूसरे, दीपांशु जोशी तीसरे नंबर पर रहे। शाहनवाज को सांत्वना पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में तनुजा विजेता रही। भावना भट्ट दूसरे व नितिन चौबे ने तीसरा स्थान हासाल किया। प्रतियोगिताओं में 35 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को प्राचार्या प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने पुरुस्कृत किया।

इससे पूर्व कारगिल विजय दिवस पर कई कार्यक्रम हुए। एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वीर सैनिकों की शहादत को याद करते हुए नारे लगाए गए। शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्या प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने शहीदों के बलिदान से सीख लेते हुए समाज व देश के लिए योगदान करने की नसीहत दी। डाँ. कमलेश शक्टा ने कारगिल के युद्ध के विजयगाथा का सिलसिलेवार बखान किया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के डाँ. महेश पोखरिया ने युवाओं को कठिन परिश्रम हेतु प्रेरित किया। डाँ. दीपक जोशी, डाँ. सरोज यादव, डाँ. बृजेश कुमार ओली, छात्रसंघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक, हर्षित फर्त्याल सहित 80 एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैडेट नितिन चौबे व योगिता प्रथोली ने किया।

error: Content is protected !!