‘BORDER पर समन्वय बढ़ाएंगे भारत-नेपाल…सांस्कृतिक रिश्तों को भी करेंगे मजबूत’

भारत और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन
देवभूमि टुड
चंपावत/पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने और अपराध नियंत्रण के लिए समन्वय बढ़ाने सहित कई मसलों पर सहमति जताई गई। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के DIG (उप महानिरीक्षक) परीक्षित बेहेरा और नेपाल APF (आमर्ड पुलिस फोर्स) सातवीं बटालियन कैलाली के DIG दीपक अधिकारी की अध्यक्षता में हुई भारत-नेपाल के बीच स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय और बेहतर तालेमल पर जोर दिया गया।
बैठक में कहा गया कि भारत-नेपाल के लोगों के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को रखांकित करते हुए सीमा सुरक्षा के साथ-साथ दोनों देशों की सांस्कृतिक व सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। SSB के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा भारत की ओर से कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट (चिकित्सा) विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट शिव राम, हेमंत कुमार, करण चौहान, नेपाल की एपीएफ की ओर से दारचूला के पुलिस अधीक्षक हरक राज, कैलाली के SP दलबहादुर पांडेय, कंचनपुर के पुलिस उपाधीक्षक खगेंद्र बहादुर चंद, बैतड़ी के लक्ष्मण सिंह थापा, डढ़ेलधुरा के पुलिस उपाधीक्षक सजेंद्र प्रसाद श्रेष्ठ आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!