क्वारकोली-पड़ासोसेरा सड़क के बुरे हाल, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आंदोलन की चेतावनी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। बाराकोट विकासखंड के क्वारकोली-पड़ासोंसेरा सड़क पर डामर नहीं होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। 22 जून को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि लंबे समय से डामरीकरण नहीं होने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े पड़ गए हैं। कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क की बदहाली दूर नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि 8 साल पहले पीएमजीएसवाई ने करीब 15 किमी लंबे मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया था, लेकिन अब सड़क से डामर उखड़ चुका है। इससे जगह-जगह सड़क में गड्ढे बन गए हैं। सड़क खराब होने से वाहनों से आवाजाही करने पर जोखिम बना रहता है। इस मार्ग से झिरकुनी, छुलापै, सूरी, बैबड़ी, भटवाड़, रावल गांव, सूराकोट, चौड़ी, पड़ासोसेरा आदि गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। डामरीकरण की मांग की अब तक अनदेखी ही होती रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क की बदहाली दूर नहीं किए जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में गोलू अधिकारी, बलवंत अधिकारी, अमित बिष्ट, गोकुल अधिकारी, भारत अधिकारी, ललित अधिकारी, मनोज अधिकारी, राहुल अधिकारी, सुमित अधिकारी, प्रकाश अधिकारी, मोहित अधिकारी, मनोज अधिकारी, सूरज अधिकारी आदि शामिल थे।