गोरखनाथ धाम क्षेत्र के विकास की महंत रामनाथ ने CM से चर्चा की

महंत योगी रामनाथ ने देहरादून में मुख्यमंत्री को गोरखनाथ धाम के धूनी की विभूति और शॉल ओड़ा आशीर्वाद दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र के मंच के गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी रामनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गोरखनाथ धाम के धूनी की पवित्र भभूत (विभूति) और शॉल ओड़ा आशीर्वाद दिया। देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नाथ संप्रदाय के वरिष्ठ महंत योगी रामनाथ ने गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण, धाम परिसर में सत्संग हॉल का निर्माण और धाम के चारों तरफ चहारदीवारी के निर्माण पर चर्चा की।
योगी रामनाथ ने चंपावत को आध्यात्मिक, दर्शनीय और विकसित दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने पिछले दिनों हरिद्वार क्षेत्र के पवित्र स्थलों सहित प्रदेश के 17 नामों को बदल धार्मिक पहचान वापस दिलाने के फैसले को साहसिक बताया।

error: Content is protected !!