गोरखनाथ के महंत CM धामी से मिले…बाबा जसवंतनाथ की पुण्यतिथि पर न्यौता दिया

महंत योगी रामनाथ ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आशीर्वाद दिया
गुरु गोरखनाथ धाम में धर्मशाला निर्माण, टीनशेड और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का आग्रह किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के मंच गोरखनाथ धाम के महंत योगी रामनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 18 जनवरी को बाबा जसवंतनाथ की पुण्यतिथि और भंडारे पर आने का न्यौता दिया है। महंत योगी रामनाथ ने देहरादून में सीएम से मुलाकात ये आमंत्रण दिया। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को गुरु गोरक्षनाथ का छायाचित्र भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।
महंत योगी रामनाथ ने मुख्यमंत्री से गुरु गोरखनाथ धाम में धर्मशाला निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए टीनशेड और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का भी आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर महंत रामनाथ का स्वागत किया। कहा कि बाबा गुरु गोरखनाथ धाम में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। योगी के साथ तल्लादेश क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दलीप सिंह महर भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!