चारों खामों के प्रतिनिधियों और मंदिर के पुजारी ने किया दीपोत्सव का उद्घाटन
पांच दिन तक होगा महोत्सव
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। मां वाराही धाम देवीधुरा में 5 दिनी दीपोत्सव का श्रीगणेश हो गया। महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने देवीधुरा बाजार से हनुमान मंदिर होते हुए पारंपरिक परिधानों में सजधज कर कलश यात्रा और झांकी निकाली। इससे पूर्व मां वाराही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। चारों (लमगड़िया, वालिग, चमयाल और गहरवाल) खामों के प्रतिनिधियों और मंदिर के पुजारी ने किया दीपोत्सव का उद्घाटन किया।
झांकी में देवीधुरा जीआईसी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कन्या जूनियर हाईस्कूल, संस्कृत महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, योगेश मिमोरियल स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वालिक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। पीछे-पीछे चल रहे युवाओं ने मां वाराही के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। बाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्य्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने मां वाराही की स्तुति के साथ कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली तथा विभिन्न प्रांतों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दीपोत्सव समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विक्रम सिंह कठायत ने किया। इस दौरान पाटी के SDM नितेश डांगर, मेला समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, पंडित कीर्तिबल्लभ जोशी, राजेश गहरवाल बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, चंदन सिंह, जगदीश सिंगवाल, नरेंद्र सिंह, प्रकाश मेहरा, विजय पांडेय, नरेंद्रनाथ गोस्वामी, उत्तम नाथ, रमेश राणा आदि मौजूद थे।