Lucky Draw…चंचल बिष्ट की हुई इलेक्ट्राॅनिक स्कूटी

28 अगस्त से शुरू मां नंदा सुनंदा महोत्सव लकी ड्रॉ के साथ संपन्न
कई अन्य पुरस्कार भी निकले
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के बालेश्वर मंदिर परिसर में मां नंदा सुनंदा महोत्सव में लकी ड्राॅ के जरिए इनाम निकाले गए। महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता में लकी ड्राॅ कार्यक्रम में पहला पुरस्कार इलेक्ट्राॅनिक स्कूटी चंचल बिष्ट की खुली।
इसके अलावा वॉशिंग मशीन कनिका वर्मा, टीवी मुकुल रावत, मोबाइल फोन महिमा भट्ट के नाम खुली। इसके अलावा प्रेमा तड़ागी, खीमानंद जोशी, भावेश गहतोड़ी, पुष्कर शर्मा, बालेश्वर महादेव, जीवंती देवी, ध्रुव गड़कोटी सहित अन्य लोगों के कूपन खुले। सभी को पुरस्कार वितरित किए गए। समिति अध्यक्ष ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं का आभार जताया। मंदिर के महंत पवन गिरी, मुख्य संरक्षक देवीलाल वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, सुधीर साह, गौरव पांडेय, रवि पटवा, सनी वर्मा, रितेश राय आदि ने सहयोग किया। मां नंदा सुनंदा महोत्सव 29 अगस्त से शुरू हो लकी ड्रॉ के साथ संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!