CM पुष्कर सिंह धामी ने किया था मई 2023 में MA की कक्षाओं के संचालन का ऐलान
छात्र नेताओं ने MA की कक्षाओं के संचालन सहित कई मांगों को उठाया
देवीधुरा महाविद्यालय के निरीक्षण को आए संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा को सौंपा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। चंपावत जिले का पहला राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में है, लेकिन मां वाराही धाम देवीधुरा में MA की कक्षाओं का संचालन अब तक नहीं हो सका है। वर्ष 2014 में स्वीकृत इस कॉलेज में MA की कक्षाओं के संचालन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 मई 2023 को घोषणा की थी। लेकिन कक्षाएं अब तक संचालित नहीं हो सकी है। इससे परेशान छात्र-छात्राओं ने आज 22 अक्टूबर को देवीधुरा कॉलेज के निरीक्षण को आए उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक को ज्ञापन भेज एमए की कक्षाओं के संचालन की मांग की है। साथ ही प्राचार्या के स्थानांतरण की भी मांग की गई है।
छात्र नेताओं का कहना था कि महाविद्यालय में MA की कक्षाएं संचालित नहीं होने से छात्र-छात्राओं को स्नातक के बाद पढ़ाई के लिए 40 किलोमीटर दूर लोहाघाट अथवा अन्य कॉलेज की दौड़ लगानी पड़ रही है। इस कारण छात्र-छात्राओं को आर्थिक और अन्य दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद सिंह उनियाल को ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, छात्र महासंघ सचिव पवन लमगड़िया, पूर्व छात्र महासंघ सचिव अर्जुन बिष्ट, एबीवीपी के जिला संयोजक सुदीप चम्याल, हिमांशु जोशी, सपना फर्त्याल सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे। 600 की छात्र संख्या वाले इस कॉलेज में फिलहाल बीए और बीएससी की कक्षाएं चल रही है। बीए में भी महज 6 विषय हैं।