E-KYC के लिए उमड़ रहे LPG उपभोक्ता…KYC नहीं होने से रिफिलिंग में दुश्वारी

केवाईसी के लिए उपभोक्ताओं को गैस बुक और आधार काडज़् लेकर खुद गैस एजेंसी जाना होगा
चंपावत सहित जिले भर में 61 हजार से अधिक उपभोक्ता
देवभूमि टुडे
चंपावत। इंडेन के गैस वितरण केंद्र में इन दिनों भारी भीड़ है। और ये हुजूम एलपीजी उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी (ELECTRONIC KNOW YOUR CUSTOMER) कराने को लेकर है। भारी भीड़ से अफरातफरी की भी नौबत आ रही है। वहीं ईकेवाईसी नहीं होने से भी उपभोक्ताओं को सिलिंडर की रिफिलिंग के लिए फजीहत झेलनी पड़ रही है।
गैस एजेंसी की ओर से कुछ समय पूर्व उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ईकेवाईसी कराने को कहा गया है। आईओसी के निर्देश के बाद ये कदम उठाया गया है। ऐसा नहीं करने पर उनकी गैस सिलिंडर की रिफिलिंग नहीं हो सकेगी। बाद में गैस संयोजन को भी काटे जाने की चेतावनी दी गई है। चंपावत गैस एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी का कहना है कि सभी उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से ईकेवाईसी कराना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस बुक के अलावा आधार कार्ड के साथ खुद आना होगा। भारी भीड़ को देखते हुए वितरण केंद्र की ओर से ऐसे कदम उठाए जाने की बात कही गई है, जिससे व्यवस्था को बनाए रखने में व्यवधान नहीं आए और लोगों को भी दुश्वारी न हो। चंपावत जिले में चंपावत के अलावा टनकपुर, लोहाघाट और देवीधुरा में गैस वितरण केंद्र हैं। इन केंद्रों में उज्जवला कनेक्शनधारियों को मिलाकर 61 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं।

error: Content is protected !!