चुनाव में उत्तराखंड को नौ हजार होमगार्डस जवान देगा यूपी

नौ राज्यों की अंतर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक में लिए गए कई निर्णय देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से नौ हजार होमगार्ड्स जवान उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी। उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर नौ राज्यों की अंतर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, वन और खनन विभाग की सयुंक्त टीमें निगरानी करेंगी। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा से लगते सिरमौर तथा शिमला जिलों में एफएसटी तथा एसएसटी को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया। वर्चुअल माध्यम से झारखंड, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिवों के साथ ही पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाँक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!