लोक अदालत…360 वादों का हुआ निस्तारण

चंपावत और टनकपुर में आयोजित लोक अदालत में 42915798 रुपयों का सेटलमेंट भी हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले के सभी न्यायालयों में आयोजित लोक अदालतों में कुल 360 वादों का निस्तारण कर लगभग 42915798 रुपयों का सेटलमेंट किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता एवं सचिव भवदीप रावते के दिशा निर्देशन में 13 सितंबर को चंपावत के जिला न्यायालय परिसर और वाह्य न्यायालय टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।
प्रथम पीठ (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंपावत) में 127 वादों का निस्तारण कर 35174118 रुपयों का सेटलमेंट, द्वितीय पीठ (सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर) में 107 वादों का निस्तारण कर 858200 रुपयों का सेटलमेंट किया गया। राजस्व विभाग ने 74 मामलों का निस्तारण किया। इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत मनी रिकवरी के 52 वादों का निस्तारण कर 6883480 रुपयों का सेटलमेंट किया गया। लोक अदालत में जिला बार संघ और टनकपुर बार संघ के वकील, नामित सदस्य, पैनल अधिवक्ता सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!