अनंत कुमार ने पास की NEET परीक्षा

लोहाघाट डैंसली गांव के मूल निवासी अनंत कुमार वर्तमान में महिपालपुर दिल्ली में रहते हैं
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोहाघाट के डैंसली गांव के मूल निवासी अनंत कुमार ने पहले ही प्रयास में NEET (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) की परीक्षा पास की है। NEET UG में उनके भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय थे।
वर्तमान में महिपालपुर दिल्ली में रहने वाले अनंत की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली कैंट के केंद्रीय विद्यालय से हुई। उनके पिता वीरेंद्र कुमार प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करते हैं, जबकि मां बबीता NGO द्वारा संचालित स्कूल में शिक्षिका हैं। अनंत के बड़े भाई अंकित कुमार NIT हिमाचल प्रदेश के छात्र हैं। अनंत सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही नाना (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) उजालू राम और मामा नरेंद्र कुमार को देते हैं।

अनंत कुमार।
error: Content is protected !!