दुखद…चक्कर आया और SCHOOL BUS अटेंडेंट की मौत

27 नवंबर की शाम छात्रों को छोड़ लौट रही स्कूल बस के अटेंडेंट को चक्कर आने से गिरने से हुई मौत, पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत की मोर्चरी में रखा गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। यहां एक दर्दनाक वाकया हुआ है। छात्रों को घर छोड़ लौट रही स्कूल बस के एक अटेंडेंट को चक्कर आने से बस से नीचे गिरा। अटेंडेंट की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत की मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम कल 28 नवंबर को होगा।
कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि 27 नवंबर अपरान्ह करीब सवा तीन बजे लोहाघाट खूनाबोरा के गुरुकुलम स्कूल की बस (यूके 03 पीए 0051) छात्रों को छोड़ने चंपावत आई थी। तभी वापसी में जूप विद्या मंदिर के पास बस के अटेंडेंट राहुल सिंह बोरा (25) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी लोहाघाट को चक्कर आ गया और वह बस से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से चोटिल राहुल सिंह को बस चालक जमन सिंह तुरंत जिला अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने राहुल सिंह बोरा को मृत घोषित किया। पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!