विधायक प्रतिनिधि होशियार कांग्रेस से निष्कासित

होशियार सिंह बोहरा का दावा-वे पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा
बाराकोट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने किया निष्कासित
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। लोहाघाट के कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बाराकोट विकासखंड के प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया। जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने बताया कि बाराकोट ब्लॉक ने ये कार्रवाई की है।
कांग्रेस के बाराकोट ब्लॉक के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि बोहरा की पार्टी के प्रति उदासीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। साथ ही उन्हें विधायक प्रतिनिधि पद से भी पार्टी ने हटा दिया है। होशियार सिंह बोहरा छात्रसंघ के पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रह चुके हैं। उनका कहना है कि वे पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि 19 मार्च को ही विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के पास उन्होंने इस्तीफा भेज दिया था। कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर दिन-रात क्षेत्र की जनता उन्हें परेशान करती थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी वे कांग्रेस जिलाध्यक्ष को भी दे दी है।

error: Content is protected !!