

पिछले काफी समय से अस्वस्थ थीं 79 वर्षीय तुलसी देवी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के मीडिया कर्मी प्रकाश भट्ट की मां तुलसी देवी (79) का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। 14 मई को उन्होंने अपने तल्ली चांदमारी स्थित घर में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार ऋषेश्वर श्मशान घाट में किया गया।
उनके निधन पर जिला सूचनाधिकारी धीरज कार्की, चंपावत जिला पत्रकार संगठन जिलाध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली, सचिव सतीश जोशी सत्तू, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, गणेश दत्त पांडेय, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, PTI के जिला प्रभारी दिनेश पांडेय, योगेश जोशी, देवेंद्र देवा, दीपक धामी, भुवन पाटनी, दिनेश खर्कवाल, NUJ के जिलाध्यक्ष जगदीश राय, गौरी शंकर पंत, नवल जोशी, सुरेश गड़कोटी, बाबा आदित्य दास, गिरीश बिष्ट, विनोद चतुर्वेदी, पंकज पाठक, संजय भट्ट, मनोज राय, आशीष पांडेय, ललित मोहन जोशी, सुरेंद्र लडवाल, ललित मोहन गहतोड़ी, चंद्रशेखर जोशी आदि ने शोक जताया।


