लोहाघाट को पहली बार मिले PHYSICIAN…चंपावत को PSYCHIATRIST

डॉ. राकेश जोशी ने लोहाघाट और डॉ. आशीष बहुगुणा ने चंपावत जिला अस्पताल में कार्यभार ग्रहण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले को दो नए विशेषज्ञ डॉक्टर मिल गए हैं। दोनों चिकित्सकों (लोहाघाट में पहले फिजिशियन और चंपावत जिला अस्पताल में पहले मनोचिकित्सक) ने आज २५ फरवरी को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि उत्तरकाशी से स्थानांतरित मनोचिकित्सक डॉ. आशीष बहुगुणा चंपावत जिला अस्पताल और पीजी करने के बाद फिजिशियन के रूप में पहली बार तैनाती पाने वाले डॉ. राकेश जोशी ने लोहघाट उप जिला अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है। वैसे डॉ. जोशी पूर्व में टांण अस्पताल में तैनात थे। टांण में रहते हुए उनका चयन पीजी मेडिसिन के लिए हुआ था। पीजी करने के बाद अब उन्हें लोहाघाट अस्पताल भेजा गया है। दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के ज्वाइन करने से लोगों को लाभ होगा। मनोचिकित्सकों के परीक्षण से लेकर दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने में भी दुश्वारी कम होगी।

CMO डॉ. देवेश चौहान।
error: Content is protected !!