3 माह में दूसरी बार निशाने पर चौड़ी का SCHOOL

प्राथमिक स्कूल के ताले तोड़े, प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। तीन माह में दूसरी बार राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ी में तोड़फोड़ हुई है। अराजक तत्वों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि छात्र संख्या शून्य होने के चलते करीब एक साल पहले चौड़ी स्कूल बंद हो गया था, लेकिन विद्यालय की संपत्ति वहीं रखी हुई है। शनिवार की रात अराजक तत्वों ने कंप्यूटर कक्ष का चैनल गेट और भीतर के दरवाजे तोड़ डाले।

ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने विद्यालय में हुई तोडफ़ोड की सूचना दी। स्कूल के मुख्य भवन व कंप्यूूटर कक्ष का दरवाजा टूटा हुआ था। साथ ही स्कूला में लगे 3 ताले व लोहे के चैनल गेट की चैन गायब थी। विद्यालय का बहुत सारा फर्नीचर, ट्रंक व अन्य बच्चों के खेलने व पढ़ाई का सामान कक्षों में बिखरा हुआ था। प्रधानाध्यापक कक्ष की अलमारी को तोड कर उसका सामान भी बिखेरा गया था। कतिपय अराजक तत्व पूर्व में भी विद्यालय में तोडफ़ोड़ व किताबों व अभिलेखों में आग लगा चुके हैं। लेकिन इस पुराने मामले का भी खुलासा नहीं हुआ।
ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, मनोज कापड़ी ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय बंद होने के चलते नशेडिय़ों ने यहां अपना अड्डा बनाया हुआ है। विद्यालय के कमरों में घुसकर नशेड़ी आतंक मचाते हैं। नशेडिय़ों की डर से इस पैदल मार्ग से महिलाएं और छात्राएं आवाजाही करने से बचती है। कई बार शिवालय से विद्यालय होते हुए डिग्री कॉलेज खेल मैदान तक गश्त लगाने की मांग की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।

error: Content is protected !!