25 अभ्यर्थियों की दांव पर लगी थी जिंदगी…दबोचा गया नशेड़ी चालक

शराबी ड्राइवर को और तय करना था 108 किलोमीटर का सफर
बाराकोट के च्यूरानी के पास पुलिस ने पकड़ा, बस सीज
18 नवंबर को एक नशेड़ी चालक लोहाघाट में जीप को नदी में गिरा चुका है
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर TA (प्रादेशिक सेना) के 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी एक नशेड़ी चालक के हाथ थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से चालक को दबोच लिया गया। चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल बस को सीज कर दिया गया है।
पिथौरागढ़ से टनकपुर के लिए TA की परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों को एक स्कूल बस से बृहस्पतिवार शाम को ले जाया जा रहा था। इस बीच लोहाघाट थाने की पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में पिथौरागढ़ के स्कूल की एक बस का चालक शराब के सेवन के साथ TA के अभ्यर्थियों को ले जा रहा था। पुलिस ने चालक मनोहर दत्त निवासी जाजरदेवल पिथौरागढ़ के खिलाफ MV एक्ट की धारा 185, 202, 207 के तहत कार्रवाई की है। स्कूल बस को सीज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बस में सवार अभ्यर्थियों को दूसरी बस से यहां से 108 किलोमीटर दूर टनकपुर को रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि शराब के सेवन और नियमों को तोड़ कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाट से टनकपुर तक पांच सेक्टर बनाए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व 18 नवंबर की रात एनएच पर लोहाघाट में लोहावती नदी पर एक नशेड़ी चालक ने जीप को लुढ़का दिया था। हादसे में वापास मध्य प्रदेश जा रहे 8 अभ्यर्थी घायल हो गए थे।

error: Content is protected !!