OVER RATING पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं, OVER RATING पर लगाम लगाने के लिए DM के निर्देश भी हवा में उड़े, अब एक ग्राहक ने शराब की दुकानों की इस लूट की सरकार से की शिकायत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में शराब के शौकीनों को अप्रैल से पिछले साल की अपेक्षा अधिक कीमत में शराब खरीदनी पड़ रही है, बल्कि ओवर रेटिंग की मार भी झेलनी पड़ रही है। एक प्रकार से शराब के ज्यादातर शौकीन OVER RATING का टैक्स चुकाने को मजबूर हैं। 18 मई को शराब लेने गए एक ग्राहक ने आप बीती सुनाई। नाम न छापने की शर्त पर उस ग्राहक ने बताया कि देशी दुकान में 80 रुपये की देशी शराब 110 में और 90 रुपये की शराब 120 रुपये में मिल रही है। जबकि विदेशी शराब की दुकान में 215 रुपये की बीयर 240 रुपये में दी गई। बकौल ग्राहक उसने दोनों जगह दुकानदार से प्रतिरोध किया, लेकिन बढ़े रुपये वापस देना तो दूर, उससे अभद्रता की गई।
थकहार कर ग्राहक ने मामले की शिकायत आबकारी मंत्री से की है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गौरव जोशी का कहना है कि OVER RATING की शिकायतों का संज्ञान लिया जाएगा। साथ ही औचक मुआयना कर OVER RATING को रोका जाएगा। चंपावत के डीएम नवनीत पांडे ने कुछ महीने पहले शराब की दुकानों में OVER RATING पर लगाम लगाने के लिए क्यूआर कोड और डिजिटल पेमेंट के तरीके अनिवार्य रूप से अपनाने के विभाग को निर्देश दिए थे। लेकिन चंपावत जिले की 15 दुकानों में से अधिकांश में ये सिस्टम काम नहीं कर रहा है।